Chhatarpur News : मेरे अजीज तू मुझपे ऐतबार कर लेता
मैं एक जस्त में दरिया को पार कर लेता
मैं खो गया जिंदगी के खराबे में वरना
मैं खुद से मिलता तो प्यार कर लेता।
मोहब्बत के पैमाने अब किताबों की बातें हैं, असल जिंदगी में होने वाले अनुभव और वारदातें अब इन चीजों की इजाजत नहीं देती। अब मोहब्बत में धोखे की खबरें भी आम हो गईं हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला, रामलीला के किरदार चरितार्थ होते—होते रह गए। दरअसल, मामले में हुआ यूं कि परिवार की शादी के लिए सहमति ना मिलने पर दोनों ने एक दूसरे को गोली मारने का फैसला किया। दोनों मोहब्बत की नई इबारत लिखने ही वाले थे कि क्लायमेक्स एकदम से ही बदल गया। मामले में लड़के ने लड़की को गोली मारी और वह कुछ ही पल में अपने महबूब के सामने ही ढेर हो गई, लेकिन महबूबा का खून देखते ही आशिक का खून सूख गया और वह खून का रंग देखकर ही घबरा गया। लड़के के अंदर का आशिक ऐसा छू मंतर हुआ कि उसे खुद को गोली मारने की हिम्मत ही नहीं हुई और मोहब्बत के नाम पर बस लड़की का आशिकों की शहीदी लिस्ट में नाम दर्ज हो गया। अब आशिक की खबर लेने पुलिस भी बेताब बैठी थी तो उसे चंद घंटों बाद ही उसे धर दबोचा।Chhatarpur News
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय युवती की उसके प्रेमी ने गोली मार कर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि दोनों गुप्त रुप से डेटिंग कर रहे थे । जैसे ही यह बात घर वालों को पता चली तो उन्हें अपने परिवार वालों का इस बात के लिए काफी विरोध का समाना करना पड़ा । इसी के चलते जब घर वालों ने लड़की की शादी कही और तय कर दी और लड़के के परिवार वाले भी दोनों के खिलाफ थे ।तो दोनों ने मरने का फैसला लिया। बता दें, यह घटना लगभग 1:30 के आस -पास की बताई जा रही है। सचिन और उसकी प्रेमिका 3 साल से रिलेशनशिप में थे । लेकिन घर वालों राजी नहीं थे इस कारण दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला लिया। लेकिन सचिन से प्रेमिका को तो गोली मार दी प्रेमिका को मरता देख वह खुद को गोली नहीं मार पाया। और युवती के शव को छोड़ भाग गया है। हालांकि पुलिस ने प्रेमी को पकड़ लिया है । और उस से पूछताछ कर रही है। Chhatarpur News