मध्यप्रदेश
देव मीणा :पुरुष पोल वॉल्ट स्पर्धा में 5.35 मीटर की ऐतिहासिक छलांग,जीता स्वर्ण पदक,CM ने दी बधाई

भोपाल।मंगलवार को मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के प्रतिभाशाली एथलीट देव मीणा को कोच्चि में आयोजित 28वीं राष्ट्रीय फेडरेशन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष पोल वॉल्ट स्पर्धा में 5.35 मीटर की ऐतिहासिक छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वर्ण पदक जीता।इसके साथ ही उन्होंने इस साल फरवरी में बनाए गए ,राष्ट्रीय रिकॉर्ड में भी सुधार किया।बता दें, फरवरी में उन्होंने राष्ट्रीय रिकॉर्ड में 5.32 मीटर छलांग लगाई थी।जिसमें सुधार किया जो अब 5.35 है। वहीं तमिलनाडु के एम गौतम (5.15मीटर) रजत और जी रीगन5.मीटर में कांस्य पदक जीता।
सीएम ने दी बधाई
देव मीणा की इस महान जीत पर मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बधाई दी सीएम ने कहा,आपकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर देश और प्रदेशवासियों को गर्व है। आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना है