Bhopal News : क्या सच में कलियुग अपने चरम पर है? इस घटना को सुनकर शायद आप भी ऐसा ही सोच सकते है।राजधानी भोपाल में समाज को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बूढ़ी मां के बेटे-बहु उसे घर में बंद कर अपने बेटे को लेकर उज्जैन चले गए और भूख प्यास से तड़प तड़पकर बुजुर्ग महिला ने अपना दम तोड़ दिया, जी हां, यह घटना 19 अक्टूबर को निशातपुरा थाना क्षेत्र के गोया कालोनी की है, जहां घर में बंद 2 दिन तक भूखी प्यासी बीमार ललिता दुबे की मौत हो गई। जब पड़ोसियों को घर से दुर्गंघ आने लगी तो उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आकर बंद घर का ताला खोला तो वहां 80 साल की बूढ़ी मां ललिता देवी का शव पड़ा दिखा। जिससे दुर्गंध आ रही थी। यह देखकर सबके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस दृश्य ने मानवीय संवेदना को झकझोर कर रख दिया… मामले की तहकीकात कर अब पूरे दो महीने बाद पुलिस ने मृतका के एक बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।Bhopal News
पुलिस के जांच पड़ताल करने पर पता चला की ललिता दुबे अपने छोटे बेटे अरुण के साथ रहती थी…जो की उन्हें घर में बंदकर अपनी पत्नी और अपने बेटे को लेकर उज्जैन चला गया और मां को बेसहारा छोड़ गया। जैसे ही घटना के बारे में उनके बड़े बेटे अजय को पता चला तो वह इंदौर से भोपाल आया। आपको बता दें कि मृतक महिला के तीन बेटे थे जिसमें से बीच वाले की मौत हो गई थी बड़ा बेटा इंदौर में सब इंस्पेक्टर है और मां अपने छोटे बेटे अरुण के साथ रहती थी। जो मानसिक रुप से कमजोर बताया जा रहा है, लेकिन सवाल यह उठता है की अगर छोटा बेटा मानसिक रूप से कमजोर था, साथ ही बेरोजगार था. तो बड़े बेटे ने मां को अपने पास क्यों नहीं रखा? वहीं छोटे बेटे की पत्नी ने उसे ऐसा करने से क्यों नहीं रोका। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।Bhopal News