Delhi Elections : दिल्ली चुनाव की तारीख फिक्स हो गई है इसी बीच एक और नई राजनीतिक जंग छिड़ गई है। बता दें,आम आदमी पार्टी के नेता सीएम पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें दिल्ली हाउस के बाहर ही रोक लिया । पुलिस ने आप नेताओं को सीएम हाउस के बाहर लगी बेरिकेडिंग के अंदर जाने से पहले ही रोक दिया इसी बात को लेकर आप नेता और पुलिस में खींच-तान हो गई।
दिल्ली चुनाव नजदीक आ पहुंचे है और इसी बीच सीएम हाउस को लेकर राजनीतिक धमाशान देखने को मिल रहा है। बुधवार को आप नेता राज्य सभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य नेता सीएम हाउस पहुंच गए, जब वह सीएम हाउस के बाहर लगी बेरिकेडिंग को पार करने ही वाले थे,तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया। उनके साथ मीडिया भी थी। इसी बीच आप नेता और पुलिस के बीच खींचा तानी हो गई।Delhi Elections
आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं है। अगर वहां लग्जरी सुविधाएं है तो खोलकर दिखाए, हम लोग वो सुविधाएं देखने आए है। आप नेता अपने साथ मीडिया को लेकर पहुंचे थे।साथ ही आप नेता ने कहा ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह बोले हमें अंदर जाने के लिए अनुमति नहीं चाहिए। हमें बेवजह रोका जा रहा है। बता दें, नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए है।साथ ही, आप नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि हम भाजपा नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते है। हम लोग पीएम हाउस भी जाएंगे और सुविधाएं देखेंगे।भारद्वाज ने बोले बीजेपी नेता घबरा गए है। किसके आदेश पर सीएम हाउस बंद किया गया।Delhi Elections