MP News : भीषण हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची वंदे भारत ट्रेन,भोपाल से जा रही थी इटारसी
लोको पायलट की सूझबूझ ने बड़ा हादसा होने से रोका,मौके पर लगाए इमरजेंसी ब्रेक

भोपाल।बुधवार को भोपाल से इटारसी जा रही वंदे भारत ट्रेन के साथ एक बड़ा भयानक हादसा होते-होते टला, बताया जा रहा है कि तेज बारिश और आंधी के दौरान जब कल बुधवार को ट्रेन रायसेन जिले से निकल रही थी.उसी समय ट्रेन निर्माणाधीन पुल के सरियों से टकरा गई. ट्रेन के टकराते ही ट्रेन में यात्रा कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया.लोगों की चीखें तेज हो गईं,
इसी बीच लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ ने ट्रेन के इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मौके पर ट्रेन को रोक दिया.पायलट की समझदारी से एक बड़ा और भीषण हादसा होने से बच गया.जानकारी के मुताबिक रेलवे की गति शक्ति परियोजना के तहत एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. लेकिन मौसम के खराब और तेज हवाएँ चलने के कारण पुल के सरिए पटरी की और झुक गए थे ट्रेन की गति तेज होने के कारण कुछ कोच इन लोहे की रॉड से टकराए जिससें ट्रेन के कुछ शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. ट्रेन के के टकराने के बाद लगभग एक से डेढ़ घंटे तक रेलवे ट्रेक बाधित रहा.वहीं आंधी बारिश के बीच रेलवे अधिकारी और इंजीनियर मौके पर पहुंचे और छ़़डो को काटकर ट्रैक से हटाया.