लाइफस्टाल

Father’s Day 2025 : पहला फादर्स डे कब मनाया गया ? इस father’s Day पर अपने पिता को दें,स्नेह का तोहफा

भोपाल।पिता, ईश्वर के द्वार दिया गया वो तोहफा जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरता है। पिता वो चट्टान है जो अपने बच्चों को हर तूफान से बचाने की कोशिश करता है। पिता के साथ होने से मार्केट का हर खिलौना अपना लगता है। पिता हमारी हर ख्वाहिश पूरी करते है तो इस कल 15 जून को फादर्स डे है। इस फादर्स डे आप भी अपने पापा को दें, प्यार भरा तोहफा तो फादर्स डे पर आपका और आपके पापा का दिन बना दें। नीचे हम कुछ तोहफे सुझाव देन जा रहे हैं। जो आपकी मदद करेंगे। साथ ही, उससे पहले हम फादर्स डे का इतिहास जानेंगे।
फादर्स डे का इतिहास
पहली बार फादर्स डे मानने का विचार अमेरिका की एक सोनोरा स्मार्ट डॉड को आया था। सोनोरा के पिता एक सैनिक थे। जिन्होंने अपने 5 बच्चों को अकेले बचा क्योंकि सोनोरा की मां प्रसव दौरान निधन हो गया था. सोनोरा के पिता ने अपने बच्चों को मां और पिता दोनों का प्यार दिया था. 1909 में मदर्स डे पर उनके मन में विचार आया की मदर्स डे तो मनाया जाता है पर फादर्स क्यों नहीं फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए। डोड के इस विचार का वहां के धार्मिक नेताओं ने समर्थन किया। वही 1966 में राष्ट्रपति लिंडन बी.जॉनसन ने इस दिन को फादर्स दे के रुप में मनाने की मान्यता दे दी। और 1972 से हर साल जून के महीने में हर तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है।

फादर्स डे पर पापा के लिए प्यार भरा तोहफा

फादर्स डे पर कार्ड
इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को कार्ड बना कर दे सकते हैं।उसमें अपने पिता के लिए आपकी जो भी भावनाएं उन भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।

घड़ी
घड़ी हर कोई पहनता है आप फादर्स डे अपने पापा को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं।

ग्रूमिंग किट
आप अपने पापा को ग्रूमिंग किट गिफ्ट कर सकते है। इसमें सेल्फ केयर प्रोडक्ड होते है।जो आपको पापा को बहुत अच्छा गिफ्ट लगेगा।

फादर्स डे पर फोटो फ्रेम
आप अपने पिता को एक फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। उसमें आपकी कोई बचपन की आपके पापा तस्वीर लगा सकते हैं।

वॉलेट

फादर्स डे पर आप अपने पापा को वॉलेट भी गिफ्ट कर सकते हो। ऑनलाइन और ऑफलाइन आपको कई तरह के वॉलेट के डिजाइन मिल जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button