Weather Update : मानसून ने मचाई तबाही,आंधी तूफान और बिजली गिरने से उत्तरप्रदेश में 41 लोगों की मौत
मानसून ने शुरूआत में ही अपने जलवे दिखाना शुरू कर दिए हैं। यूपी में बिजली की चपेट में आकर 41 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली। गर्मी का प्रकोप पूरी समाप्त होता नजर आ रहा है। मानसून वापस आ गया है।उत्तर प्रदेश में प्री- मानसून के चलते आंधी तूफान और बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। मौसम विमाग ने 10 जिलों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। वही 54 जिलों में बारिश आंधी तूफान और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
अधिकतम बारिश
अगर सबसे अधिक बारिश की बात करें तो बरेली में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। बरेली में पिछले 6 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। यहां के हाईवे पर घुटनों -घुटनों तक पानी भर गया है। इन 24 घंटे में 46 से ज्यादा जिलों में बारिश हो रही है।
17 से 20 तक मौसम
मौसम विमाग के अनुसार 17 जून से 20 तक यूपी में तेज बारिश के साथ बिजली चमकने ,तेज हवाएं चलने के आसार है।बारिश गिरने से गर्मी से लोगों को बहुत राहत मिला है। तापमान में गिरवट आई है और मौसम ठंड़ा हो गया है।
बारिश बिजली गिरने का अलर्ट
मानसून के आने के बाद से ही मौसम विभाग की तरफ से यूपी की इन जगहों पर बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर ,नगर मथुरा ,आगरा फिरोजाबाद इटावा औरैया जलौन ललितपुर झांसी, महोबा, कानपुर, और कई जगहों पर बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है।