Bhopal Aishbagh Overbridge : भोपाल के वायरल 90 डिग्री मोड़ वाले ऐशबाग ओवरब्रिज को किया जाएगा री-डिजाइन…

भोपाल।सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भोपाल के 90 डिग्री मोड़ वाले पुल की लोगों द्वारा भारी आलोचना की जा रही है।लोग इसे लेकर तरह -तरह के मीम और रील बना रहे हैं। साथ ही इस पुल की रील वायरल हो रही हैं। रीलों पर सोशल मीडिया यूजर तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच अब इस रेल ओवरब्रिज को लेकर दुबारा से डिजाइन करने की खबर सामने आई है।
भोपाल का ऐशबाग ओवरब्रिज 90 डिग्री मोड़ होने के कारण पूरे देश पर में चर्चा का विषय बना हुआ हैं लोग इसका मजाक बनाते हुए इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। क्योंकि इस बिज्र की अद्भुत डिजाइन होने के कारण इस बिज्र पर दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
लेकिन अब इस ब्रिज को अब री- डिजाइन करने का फैसला लिया गया है। बरखेड़ी फाटक पर बना ये 90 डिग्री डिजाइन का ओवरब्रिज को फुटपाथ से तोड़कर रेलवे ने इसे लगभग 3 फीट चौड़ाई बढ़ाने की अनुमति दे दी है। इस ब्रिज को पूरा नहीं तोड़ा जाएगा बल्कि इसकी टर्निंग को ठीक किया जाएगा। ऐसा करने से इस ब्रिज पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस ब्रिज को बनाने में 18 करोड़ की लागत लगी थी। यह ब्रिज 648 मीटर लंबा है।