दिलजीत दोसांझ: फिल्म सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज,ट्रेलर रिलीज होते ही विवादों में दिलजीत
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 के आने से पहले ही विवादों में घिर गई है।अभी हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं इस ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

नई दिल्ली।इन दिनों पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ को सोशल मीडिया पर काफी अलोचना का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे उनकी फिल्म सरदार जी 3 है। जी हां, अभी हाल में ही सरदार जी 3 का ट्रेलर रीलीज किया गया। उसमें दिलजीत के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर नजर आईं। जिसके बाद से दलजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
भारत और पाक के बढ़ते तनाव के बीच पाक की एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में लेने की वजह से लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। साथ ही, दिलजीत को देश विरोधी मानासिकता रखने का आरोप लगाया जा रहा है।
फिल्म की कहानी
सरदार जी 3 की कहानी के बारें में चर्चा करें तो यह एक हॉरर- कॉमेडी फिल्म है। जिसमें दिलजीत और हानिया भूत भगाने का किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में आपको फुल कॉमेडी रोमांस ,एक्शन नजर आएगा इसका ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन,पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इस फिल्म में होना इस फिल्म की अलोचना का कारण बना हुआ है क्योंकि 22 अप्रैल में हुई पहलगाम हमले के बाद से पाक और भारत के बीच तनाव को देखा गया था इसी लिए इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस का होने से लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।