MP News : CM मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी,पेट्रोल पंप सील
'एमपी राइज 2025' कॉन्क्लेव में शामिल होने जा रहे सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों ने पेट्रोल पंप से जैसे ही डीजल भरवाया उसके बाद आचानक सारी गाड़ी एक के बाद एक बंद हो गईं

भोपाल।मध्य प्रदेश के रतलाम में आज हो रही ‘एमपी राइज 2025’ कॉन्क्लेव में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री के लिए लगाए गए वाहनों के काफिले में डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया. काफिले के लगभग 19 वाहन गुरुवार की रात डीजल भरवाने के लिए ढोसी गांव के पास भारत पेट्रोल पंप पर गए थे. वहां डीजल भरवाने के बाद सभी वाहन कुछ दूरी तय करने के बाद अचानक चलते-चलते बंद हो गए.
जब गाड़िया बंद हो गई तो पूरे में हलचल मच गई। गाड़ियों को धक्का देकर सड़क के किनारे साइट में लगाया था। और तुरंत अधिकारियों ने पेट्रोल पंप पहुंच कर भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को बुलाया इस विषय में एरिया मैनेजर ने बताया कि बारिश के कारण टैंक में पानी जाने कि संभावना हो सकती है।
जब आधिकारियों ने डीजल टैंक को खुलवाया और देखा तो पता चला कि 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर पानी पाया गया। पेट्रोल पर आधी रात तक अधिकारी मौजूद रहे साथ ही खाघ और आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को शील कर दिया है।
वही बताया जा रहा है कि इसी पेट्रोल पंप से एक ट्रक वाले ने भी डीजल भरवाया था। डीजल भरवाकर ट्रक कुछ ही दूर पहुंचा होगा और बंद हो गया।