MP Weather : एमपी में भारी बारिश की संभावना,मौसम विभाग की चेतावनी…
मध्य प्रदेश में मानसून के आते ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड, ऑरेज ,यलो अलर्ट जारी किया है।

भोपाल।मध्य प्रदेश के कई जिलों में भोपाल सहित कई जिलों में भंयकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 7 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। इन 4 दिनों में एमपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ही बिजली गिरने ,तेज हवाएं चलने की संभावना है।
एमपी के इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज 7 जुलाई को मंडला, बालघाट में रेड अलर्ट जारी किया है। साथ 8 जुलाई को नर्मदापुर ,बैतूल ,छिंदवाड़ा ,सिवनी, मंडला ,बालाघाट, में मौसम विभाग कि तरफ से ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है। वही भोपाल/बैरागढ़_सागर, पूर्वी शिवपुरी, बुरहानपुर, उत्तरी सिवनी, जबलपुर/भेड़ाघाट/ दमोह, कटनी, पूर्वी नरसिंहपुर, टीकमगढ़,कटनी पन्ना दमोह, सागर, मैहर , रायसेन ,सिहोर ,हरदा , खंडवा, खरगौन देवास शिवपुरी में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
9 जुलाई को सीधी, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, नर्मदापुरम,बैतूल में मौसम विभाग ने ऑरेज अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
हरदा, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, विदिशा/उदयगिरि, रायसेन/सांची/भीमबेटका, दक्षिण गुना, दक्षिण अशोकनगर, श्योपुर कलां और दक्षिण सिवनी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
मध्यम बारिश की संभावना
उत्तरी गुना, उत्तरी अशोकनगर, दक्षिण सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, खंडवा/ओंकारेश्वर, पश्चिम शिवपुरी/कुनो और दक्षिण बालाघाट में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है; और उत्तरी सीहोर, देवास, उमįरया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, दमोह, सागर, छतरपुर