कर्नाटक की गुफा में अपनी बेटियों के साथ 8 साल से रह रही रूसी महिला,पिता ने भारत सरकार से मांगी बेटियों की कस्टडी

नई दिल्ली। कर्नाटक से एक खबर सामने आई है। कर्नाटक की एक गुफा में एक नीना नाम की रूसी महिला अपनी दो बेटियों के साथ 8 साल से रह रही थी। महिला से पूछताछ करने पर बता चला कि वह आध्यात्मिक एकांत के लिए गोवा से गोकर्ण आई थी। और 8 साल से इस गुफा में रह रही थी। जिसे महिला बाल विकास विभाग के द्वारा चलाए जा रहे महिला स्वागत केंद्र में भेज दिया गया।
साथ ही बता दें , नीना की यह दोनों बेटियाँ उसे एक इजरायली नागरिक डॉर गोल्डस्टीन से हुई थी। इजरायली नागरिक डॉर गोल्डस्टीन ने अपनी दोनों बेटियों को लेकर भारत सरकार से साझा कस्टडी की मांग की है उन्होंने कहा है कि उनकी छोटी बेटी भारत का पालन पोषण भारत में ही हुआ है तो उनकी छोटी बेटी को भारत की नागरिकता देने की भी अपील की। उसने कहा कि उनकी बेटियों को रूस न भेजा जाए। क्योंकि रूस में वो अपनी बेटियों के साथ संपर्क नहीं रख पाएगा।
इजरायली नागरिक के अनुसार वह 2017 में भारत में आए थे। और यहां उनकी मुलाकात नीना से हुई थी। इस मुलाकात के बाद कम-कम 7 महीने वह साथ रहे उसके बाद वो यूक्रेन गए वहां नीना से उन्हें दो बेटियां हुई। डॉर गोल्डस्टीन ने कहा की उनकी पहली बेटी के जन्म के बाद वो भारत भी आते जाते रहें साथ ही हर महीने पैसे भी भेजे। लेकिन अब नीना और उनके बीच प्रेम प्रसंग खत्म हो गया है। और वो अब नीना के साथ नहीं रहते। वो बस अपनी बेटियों की परवरिश करना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने भारत सरकार से अपनी बेटियों को रूस न भेजने की गुजारिश की।