यमन:केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टली…
भारत के केरल की नर्स को एक यमन के नागरिक की हत्या करने के आरोप में फांसी होने वाली थी। जिसे फिलहाल टाल दिया गया है।

नई दिल्ली। यमन में फांसी हो रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया की फांसी की सजा टाल दी गई है। बताया जा रहा है कि यह सब भारत और यमन के धार्मिक नेताओं के द्वारा संभव हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस सजा को रोकने के लिए ग्रैंड मुफ्ती ऑफ इंडिया शेख अबूबकर अहमद ने यमन के मशहूर आलिम शेख उमर बिन हफीज से मदद ली।
इस फांसी की सजा को रोकने के लिए शेख उमर ने अपने शागिर्दों को तलाल के परिवार से बातचीत करने के लिए भेजा था। तमाम कोशिशों के बाद तलाल का परिवार मौत की सजा को स्थगित करने कि लिए मान गया है।
बताया जा रहा है।कि भारत ने निमिषा को बचाने के लिए हर प्रकार की कोशिशे की हैं। भारत ने तलाल के परिवार को ब्लड मनी के रूप में भारी रकम देने की कोशिश की। कहा जा रहा है कि अगर ब्लड मनी 2 करोड़ है तो हमने 20 करोड़ देने की बात की।इसके बाद भी परिवार नहीं माना।
लेकिन केरल के कुछ नेताओं ने मुफ्ती साहब से यमनी आलिम से बात करने के लिए आग्रह किया क्योंकि उन दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं। फिलहाल यमनी परिवार फांसी की सजा को टालने के लिए मान गया है लेकिन अभी नमिषा की सजा पूरी तरह माफ नहीं की गई है।