MP : भोपाल में किन्नर के भेष में रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक,पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल। बुधवारा इलाके में कई सालों से किन्नर के वेश में रह रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान अब्दुल कलाम के रूप में हुई है, जो खुद को नेहा बताकर रह रहा था। पुलिस जांच में सामने आया है कि उसने फर्जी दस्तावेज बनवाकर भारतीय पहचान हासिल की थी।
इंटेलिजेंस जानकारी के आधार पर कुछ दिन पहले अब्दुल कलाम उर्फ नेहा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल उसे तलैया थाने में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है और बीते वर्षों में उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अब्दुल की कॉल डिटेल, मोबाइल फोन, सोशल मीडिया चैट और संपर्कों की जांच की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उसका किसी संदिग्ध या सीमा पार तत्वों से संपर्क तो नहीं था। इसके अलावा यह भी जांच हो रही है कि फर्जी आधार कार्ड बनवाने में किसने मदद की और उसे पनाह किसने दी। जांच के बाद अब्दुल को देश से डिपोर्ट किया जाएगा।