बॉलीवुडमनोरंजन

Saiyaara ने मचाई धूम,सिनेमाघरों में रो रहे लोग, सुपरहिट होने के बाद भी क्यों हो रही ट्रोल?

अभी हाल ही में मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैंयारे ने बाक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। हर जगह इस फिल्म की चर्चा हो रही है। सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के बाद लोग फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं।

मुबंई।अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने अपनी पहली मूवी सैंयारा के साथ डेब्यू किया। इस मूवी ने रिलीज होते ही उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। उनकी यह पहली फिल्म सुपर डुपर हिट रही। अहान की यह फिल्म आते ही सोशल मीडिया पर उनके फोलॉअर्स बढ़ते नजर आ रहे हैं। यह अब तक उन रोमांटिक फिल्मों से एक है जो इतने कम समय में 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की है।

इस मूवी को लेकर युवाओं के बीच सबसे ज्यादा क्रेज बना हुआ है। साथ ही सोशल मीडिया पर सिनेमाघरों की कई वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें इस मूवी को देखते हुए कई लोग फूट – फूट कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं, कई लोग इस फिल्म को देखने के बाद ट्रॉमा में चले गए हैं लोग जमीन पर गिरकर बेहोश तक हो रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ इस मूवी को काफी ट्रोलिंग भी सहनी पड़ रही है. कहा जा रहा है कि यह मूवी एक कोरियन पिक्चर A Moment To Remember का रीमेक है। इसलिए लोगों इसकी काफी आलोचना कर रहे हैं।

अगर इस फिल्म की कहानी पर थोड़ा नजर डालें तो, यह एक रोमांस से भरी मूवी है। इस फिल्म में नए एक्टर अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने धामाल मचा दिया है। इस मूवी में अहान जो क्रिश कपूर का रोल प्ले कर रहे हैं जो एक गुस्से वाला म्यूजिशियन है। साथ ही, अनीता पड्डा जो वाणी का रोल प्ले कर रही हैं। इस मूवी में वो एक सीधी, शर्मीली सी शांत स्वभाव की लड़की हैं। जो बहुत अच्छा लिखती है। और एक पत्रकार बनना चाहती हैं। साथ ही, वह एक ब्रेकअप के दर्द से बाहर आती है और उसकी मुलाकात क्रिश से होती है।इस के बाद सब जैसे ही सब सही चल रहा होता है। अचानक लड़की को पता चलता है कि उसे अल्जाइमर बीमारी है। फिर कहानी में नया मोड़ आता है।जो मूवी देखने पर आपको पता चल जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button