पीएम करेंगे अत्याधुनिक कर्तव्य भवन का उद्घाटन…
आज 6 अगस्त को अत्याधुनिक कर्तव्य भवन का उद्घाटन होने वाला है।इसका उद्घाटन आज 12.15 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।

नई दिल्ली। आज दिल्ली के कर्तव्य पथ से पीएम मोदी अत्याधुनिक कर्तव्य भवन का आज उद्घाटन करने वाले हैं। यह वह स्थान है जहाँ आधुनिक बुनियादी ढाँचा राष्ट्रीय उद्देश्यों से मिलता है।
यह नया परिसर सरकारी कामकाज में दक्षता को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और विभिन्न मंत्रालयों के बीच बेहतर समन्वय को संभव बनाएगा।अब सभी केंद्रीय कार्यालय एक ही परिसर में सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करेंगे, जिससे न केवल कार्य प्रणाली अधिक प्रभावशाली होगी, इससे सरकार को हर वर्ष लगभग ₹1000 करोड़ की उल्लेखनीय बचत भी होगी।

एक प्रेस वार्ता में शहरी कार्य मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि पीएम मोदी के मन में आया कि जैसे दुनिया के दूसरे देशों में कार्यालयों को एक खास पैटर्न से डिजाइन किया गया है ऐसा भारत में भी किया जाए।
इसलिए 3 कर्तव्य में से एक का उद्घाटन पीएम मोदी आज करेंगे। और दो भवन भी लगभग बनकर पूरी तरह तैयार है। बता दें, जो 10 भवन बनाने की का निर्णय लिया हुआ था। उनमें से जो 7 भवन बन रहे हैं वो भी 2027 तक बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे