Janmashtami 2025 : घर की रौनक बढ़ाने जन्माष्टमी पर ऐसे सजाएं अपने घर और आंगन को…
जन्माष्टमी पर जानें, घर को सजाने के आसान तरीकें...

भोपाल।जन्माष्टमी के बस दो दिन ही बचे हैं इस बार 2025 में जन्माष्टमी 16 अगस्त को मनाई जाएगी। पूरे भारत में जन्माष्टमी का त्योहार बहुत ही हर्ष उल्लास से मनाया जाता है। लोग अपने घरों की सजावट करते हैं घरों और मंदिरों में कृष्ण की झांकी लगाई जाती हैं। इस जन्माष्टमी पर हम आपको घर को सजाने के कुछ आइडिया बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकते हैं।
जन्माष्टमी स्पेशल रंगोली
जन्माष्टमी पर घर और आंगन में घर के मंदिर में आप जन्माष्टमी स्पेशल रंगोली बना सकते हो। रंगोली में आप कृष्ण की बॉसुरी बजाते हुए डिजाइन बना सकते हैं, साथ ही, मटकी, मोर पंख,की डिजाइन बना सकते हैं।
फूलों से सजाए कान्हा का झूला
आप जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के झूला को डेकोरेट कर सकते हैं। यह आपके घर के मंदिर में चार चांद लगा देगा। झूला डेकोरेट करने के लिए आप रंगीन फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही मोतियों से भी आप झूला को सजा सकते हैं। झूला के पीछे आप हल्की सी लाइटिंग कर सकते हैं यह भी काफी अच्छा लगता है। वहीं आप चाहें तो घर के मंदिर को दीपकों से भी सजा सकते हो।
दरवाजों पर तोरण
मंदिर और घर के दरवाजों पर आप तोरण लगा सकते हैं।यह बहुत ही शुभ माना जाता है। साथ ही, मंदिर और घर को भी फूलों से सजा सकते हैं। घर के गेट से घर के मंदिर तक आप श्री कृष्ण के पैरो की आकृति भी बना सकते हैं।
मटकी को सजाना
मटकी सजाने के लिए आप सबसे पहले एक मिट्टी की मटकी लें, उस पर पेंट करें, पेंसिल से पसंदीदा डिजाइन बनाकर उस पर कलर कर सकते है साथ ही अगर आप चाहें तो मटकी को छोटे -कांच से भी सजा सकते हैं।