बॉलीवुड
अरे भाई, कहना क्या चाहते हो! ‘3 इडियट्स’ के प्रोफेसर अच्युत पोतदार का निधन

मुंबई। अरे भाई, कहना क्या चाहते हो!’ 3 Idiots की इस एक लाइन ने देशभर में Memes की बौछार कर दी थी। लेकिन अब ये लाइन कहने वाले दिग्गज अभिनेता अच्युत पोतदार नहीं रहे, उनका 18 अगस्त 2025 को 91 की उम्र में निधन हो गया। अभिनेता ने मुंबई के ठाणे के जुपिटर अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर है।
Achyut Potdar ने बॉलीवुड में फिल्में तो की हीं, साथ ही कई सीरियल्स का भी हिस्सा रहे। दूरदर्शन पर आने वाला शो Bharat Ek Khoj इनमें से एक था।



