धर्म/अध्यात्म
कब मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी का पर्व, 26 या 27, जानें कब है शुभ मुहूर्त

भोपाल। गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन गणेश जी की स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त मध्याह्न काल में है, जो सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक रहेगा। यह समय गणपति बप्पा की स्थापना और पूजा के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है।
गणेश चतुर्थी की महत्वपूर्ण तिथियाँ:
- चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 26 अगस्त 2025, दोपहर 1:54 बजे
- चतुर्थी तिथि समाप्त: 27 अगस्त 2025, दोपहर 3:44 बजे
- गणेश स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त: 27 अगस्त 2025, सुबह 11:05 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक
- गणेश विसर्जन: 6 सितंबर 2025, शनिवार को होगा
गणेश चतुर्थी के दौरान, भक्त अपने घरों में गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित करते हैं और 10 दिनों तक विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं। इस पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन के साथ होता है।