धर्म/अध्यात्म
गणेश चतुर्थी की धूम, हर ओर विराजे बप्पा…

भोपाल। गणपति बप्पा की स्थापना जगह—जगह होने लगी है। आज चतुर्थी के अवसर पर बप्पा की मूर्ति की स्थापना जगह—जगह की जाएगी। राजधानी में अलग—अलग स्थानों बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया जा रहा है। गणेश उत्सव के दौरान बप्पा का धूमधाम से पूजन किया जाएगा। इन दिनों उत्सव को लेकर राजधानी का नजारा बदला हुआ है हर ओर उत्सव की आभा अलग ही प्रकट हो रही है।




