धर्म/अध्यात्म

Santan Saptami 2025 : कब है संतान सप्तमी का व्रत ?जानें, तिथि ,मुहूर्त

संतान सप्तमी का व्रत महिलाएं अपने बच्चों के लिए रखती हैं मान्यता है कि इस व्रत को करने से बच्चों के जीवन की रक्षा होती है और उनके जीवन में ,उन्नति,खुशहाल बनी रहती है...

भोपाल।भारत में हर साल कई व्रत रखे जाते हैं उन्हीं में से एक है संतान सप्तमी का व्रत ,यह व्रत महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और इनके खुशहाल जीवन के लिए रखती हैं . यह व्रत हर साल गणेश उत्सव के दौरान पड़ता है.पंचांग के अनुसार संतान सप्तमी का व्रत भाद्रपद माह के शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है।जानें, कब है 2025 की संतान सप्तमी कब हैं चलिए जानते है तिथि और मुहूर्त.

संतान सप्तमी की तिथि और मुहूर्त
इस बार 2025 की संतान सप्तमी का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा। वहीं संतान सप्तमी की शुरूआत 29 अगस्त को रात 8.21 से होगी जो 30 अगस्त की रात10.46 तक रहेगी। 30 अगस्त के दिन महिलाएं इस व्रत को रखेगी जिसकी पूजा का मुहूर्त 11.5 से 12.46 तक रहेगा।

संतान सप्तमी की पूजा विधि
संतान सप्तमी की सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
संतान सप्तमी के दिन पूजा करने से पहले,घर के मंदिर में चौकी रखकर कलश स्थापना करें।
चौकी पर शिव पार्वती की प्रतिमा या तस्वीर को रखें।
उसके बाद घी का दीपक जलाएं ।
शिव को चंदन का और पार्वती को सिंदूर का तिलक लगाए, फूल और फल का भोग लगाए।
चांदी का कड़ा रखकर शिव और पार्वती के सामने जल और दूध से शुद्ध करें उसके बाद उसे सीधे पहन लें।
संतान सप्तमी की कथा पढ़े और आरती कर अपनी संतान की लंबी उम्र और तरक्की खुशहाल जीवन और रक्षा की प्रार्थना करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button