MP: राजधानी में फिर बरसे बदरा, दोपहर बाद झमाझम, जानिए 3 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम

भोपाल। प्रदेश में कहीं कम कहीं ज्यादा बारिश का सिलसिला जारी है। आज दोपहर बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गयाा। आगामी दिनों में शहर में बादलों की आवाजाही के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
भोपाल का मौसम पूर्वानुमान
- आज की अधिकतम तापमान: 85°F (29.4°C)
- आज की न्यूनतम तापमान: 74°F (23.3°C)

आने वाले दिनों का मौसम
सोमवार, 1 सितंबर: बादलों की आवाजाही के साथ बारिश की संभावना 61% है। मंगलवार, 2 सितंबर: बारिश के आवर्तन के साथ 73% संभावना जताई जा रही है वहीं बुधवार, 3 सितंबर: एक या दो अल्पकालीन बौछारें के साथ 70% संभावना है।
बारिश के कारण
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में लो प्रेशर सिस्टम और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते तेज बारिश का दौर जारी है। एक मानसून ट्रफ मध्य प्रदेश के मध्य भागों से गुजर रही है, जो पूरे प्रदेश को भारी वर्षा की चपेट में ला सकती है।