धर्म/अध्यात्म
BHOPAL: राजधानी में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश उत्सव, देखें PHOTOS

भोपाल। गणेश चतुर्थी का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में गणेश प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं और भव्य आयोजन होते हैं।
भोपाल के प्रमुख गणेश मंदिर
- महागणपति गणेश मंदिर: यह मंदिर भोपाल के प्रमुख मंदिरों में से एक है, जहां गणेश उत्सव पर विशेष पूजा और आयोजन होते हैं।
- चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर: सीहोर में स्थित यह मंदिर अपनी चमत्कारी आंखों और दूध की धारा के लिए प्रसिद्ध है, जो गणेश चतुर्थी पर भक्तों की मनोकामना पूरी करने के लिए जाना जाता है।
- पीपल चौक गणेश मंदिर: भोपाल का यह मंदिर “भोपाल के राजा” गणेश के रूप में जाना जाता है, जहां श्री गणेश महोत्सव का आयोजन श्री डोल ग्यारस समारोह समिति द्वारा नियमित रूप से किया जाता है।
गणेश चतुर्थी के आयोजन
भोपाल में करीब 4 हजार सार्वजनिक और निजी स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। भगवान गणेश को 2 क्विंटल लड्डुओं का भोग लगाया जा रहा है, जो प्रसाद के रूप में दर्शनार्थियों में बांटे जा रहे हैं। शहरभर में ढोल-नगाड़ों और भक्ति भजनों के बीच एक उत्साहपूर्ण और मंगलमय माहौल है।




