मध्यप्रदेश
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गणेश विसर्जन घाटों का किया निरीक्षण
आज गणपति विसर्जन है इस दौरान भोपाल के कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने उन घाटों का निरीक्षण किया जिन घाटों पर आज गणपति विसर्जन होना है।

भोपाल।आज गणेश विसर्जन है इस दौरान भोपाल के कई घाटों पर गणपति विसर्जन हो रहा है। इस गणपति वसर्जन के दौरान भोपाल के कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान किसी भी व्यक्ति को पानी में उतरने की अनुमति नहीं दी जाये।उन्होंने कहा कि पूरे अनुशासन और सुरक्षित तरीके से गणेश विसर्जन की प्रक्रिया संपन्न कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को घाटों पर सुरक्षा, सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि गोताखोर दल और बचाव दल सतत् सक्रिय रहकर व्यवस्था को सुचारु बनाए रखें।