MP: आज बरकतउल्ला विश्वविधायल का दीक्षांत समारोह 2025,विद्यार्थियों को उपाधियां और मेडल किए प्रदान…

भोपाल।भोपाल में आज सोमवार को बरकतउल्ला विश्वविधायल का दीक्षांत समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभ आरंभ 11 बजे मिंटो हॉल में शुरु किया गया। इस दौरान राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कुशामाउ ठाकरे ने दीप प्रज्वलित कर, कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
इस अवसर पर प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार भी मौजूद रहे। बता दें, इस कार्यक्रम के दौरान 76 छात्रों को पीएमडी की डिग्री दी गई। 26 विघार्थियों को गोल्ड मेडल दिए गए। इसमें से 21 मेडल मेरिट के आधार पर प्रदान किए। साथ ही, दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारा साफा हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही उन्होंने घोषणा की कि मध्य प्रदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई अब राष्ट्रभाषा हिंदी में कराई जाएगी,जिससे शिक्षा अधिक सुलभ और प्रभावी बनेगी।साथ ही, सीएम बोले, कि शिक्षा ही मानवता के विकास की आधारशिला है।
विश्वविद्यालयों में अब ‘कुलपति’ के स्थान पर ‘कुलगुरु’ की संज्ञा उपयोग में लाई जा रही है, जो हमारी परंपराओं के अनुरूप है और शैक्षणिक वातावरण की गरिमा को बढ़ाता है।
एमपी के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में रोजगार परक कोर्स प्रदेश में चालू हो रहे हैं। साथ ही झाबुआ जिले में बन रहे मेडिकल कॉलेज के तैयार होने की भी बात करते हुए कहा,कि झाबुआ जिले मेडिकल कॉलेज बन रहा है. वही प्रदेश के विश्वविघालयों में हिंदी भाषा के साथ अन्य राज्यों की भाषा भी पढ़ाने की बात कही।