भोपाल की हवा पानी कब होगी साफ ? विसर्जन के बाद घाटों की नहीं हुई सफाई…
भोपाल में विसर्जन के बाद तालाबों की हालत बहुत ही बुरी हो गई है। नगर निगम ने दावा किया है कि तलाबों को साफ कर दिया गया है लेकिन अभी तक घाटों की साफ सफाई नहीं की गई है...

भोपाल।हर साल गणपति विसर्जन और देवी विसर्जन के बाद के बाद तालाबों में काफी गंदगी जमा हो जाती है।इस बार भी गणपति विसर्जन के बाद राजधानी भोपाल में घाटों पर काफी गदंगी जमा हो गई है।मूर्तियों और स्ट्रक्चर अभी भी पानी में पड़े हुए है।यह हाल शहर के बड़े -बड़े घाटों का है। वही हैरान करने वाली बात यह है कि अभी तक इन घाटों की सफाई नहीं करवाई गई है। साथ ही इस विषय को लेकर नगर निगम ने यह दावा किया है कि गणपति विसर्जन के बाद शहर के घाटों की सफाई करा दी गई है। लेकिन अगर आप शहर के सबसे बड़े विसर्जन घाट प्रेमपुरा पर जाकर देखें तो सामने साफ सफाई का नाम ओ निशान तक नहीं है। साथ वहीं वन विहार रोड़ की बात करें तो, अभी भी वन विहार रोड पर कई मूर्तियां और स्ट्रक्चर पानी में पड़े हुए हैं। यह हाल शहर के सिर्फ एक या दो घाटों का नहीं है बल्कि लगभग हर घाट की यही कहानी है। कललपुरा घाट में भी अभी तक साफ सफाई नहीं कराई गई है। और रानी कमलापति सहित सभी जगहों का यही हाल है।

भोपाल की हवा पानी कब होगा साफ
अब सवाल यह उठता है कि घाटों की सफाई कब की जाएगी क्योंकि नगर निगम ने तो दावा कर दिया है कि घाटों की सफाई की जा चुकी है.लेकिन घाटों की हकीकत यह तस्वीरें बया कर रही हैं।
जल प्रदूषण का खतरा
आज- कल अधिकतर प्रतिमाएँ पीओपी से बनाई जाती है जिसमें जिप्सम ,सल्फर जैसे तत्व होते हैं। यह पानी में आसानी से नहीं घुलती और घाटों की समय पर साफ -सफाई न होने की वजह से पानी के दूषित होने का खतरा बना रहता है।