मध्यप्रदेश
MP : एक बुजुर्ग ने भोपाल संभाग आयुक्त कार्यालय में बिजली बॉक्स में मारे डंडे, शॉर्ट सर्किट लगी आग…

भोपाल।राजधानी भोपाल से एक खबर सामने आई है जहां,शॉट सर्किट हो गया है। बताया जा रहा है कि यह शॉट सर्किट भोपाल संभाग आयुक्त कार्यालय में हुआ है। यह शॉट सर्किट इतना तेज था की पूरे में कार्यालय में आग लग गई। इस शॉट सर्किट होने के पीछे की वजह सुनकर हैरान हो जाएंगे। जी हां कहा जा रहा है।
आज गंज बासौदा एक बुजुर्ग व्यक्ति कमिश्नर भोपाल से मिलने आए थे। लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया, तो उन्होंने गुस्से में बिजली के बॉक्स में डंडे मारना शुरु कर दिया। उन्होंने इतने डंडे मारे कि स्पार्किंग हुई और आग लग गई।
आग लगने से काफी नुकसान हो गया है हालांकि बुजुर्ग को कोहेफिजा थाना ले जाया गया है। बुजुर्ग मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है।फिलहाल मौके पर दमकली की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है।