मध्यप्रदेश
MP : हॉट एयर बैलून मे लगी आग, बाल-बाल बचे सीएम मोहन यादव…
सीएम मोहन यादव की हॉट एयर बैलून सवारी के समय एक बड़ा हादसा हो गया है। तेज हवाओं के चलने के कारण यह हादसा हुआ है...

मंदसौर ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंदसौर में गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के चौथे संस्करण का शुभ आरंभ किया।बताया जा रहा है कि इस दौरन मंदसौर में फॉरेस्ट रिट्रीट में सीएम मोहन यादव की हॉट एयर बैलून सवारी की। सवारी के दौरान एक बड़ा हादसा होते -होते बचा।
इस हादसे के होने के पीछे का कारण हवा की रफ्तार का तेज होना है कहा जा रहा है कि हवा बहुत जोरों से चल रही थी जिसे वजह से हॉट एयर बैलून को उड़ने में काफी परेशानी आ रही थी।और जैसे ही यह उठा तो, हवा भरे जाने के दौरान उसमें आग लग गई, आग लगने के वक्त सीएम निचले हिस्से में थे इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा।