मध्यप्रदेश
MP : अलीराजपुर को मिला नया नाम…
अब एमपी के अलीराजपुर जिले को नया नाम मिल गया है।चलिए जानते हैं कि क्या है अलीराजपुर का नया नाम...
भोपाल।एमपी के अलीराजपुर जिलें को अब से नया नाम मिला है। जी हां भारत सरकार के गृहमंत्रालय से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद अलीराजपुर जिले का नाम चेंज करने का फैसला लिया। अब से अलीराजपुर का नाम आलीराजपुर रख दिया गया है जिसकी सूचना भी जारी कर दी गई है। अब से हर जगह सरकारी रिकॉर्ड में भी अलीराजपुर नाम हटाकर आलीराजपुर दर्ज किया जाएगा।
अलीराजपुर जिले का नाम बदलने की जो प्रक्रिया है।अभी से नहीं बल्कि 2012 में हुई थी समय तत्कालीन प्रभारी मंत्री अंत सिंह आर्य की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में यूनिवर्सल सृजन जनसेवा संस्था ने एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। इस ज्ञापन में अलीराजपुर का नाम आलीराजपुर रखने की मांग की थी।



