मध्यप्रदेश
MP : सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत लता मंगेशकर प्रतियोगिता का आयोजन
भोपाल।उस्ताद अलाउद्दीन खान संगीत कला अकादमी द्वारा उज्जैन शहर सेवा पर्व पखवाड़ा तहत मध्यप्रदेश में महान गायिका लता मंगेश्कर सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता का आयोजन 17 सितंबर से शुरू होगी.जो कि 25 सितंबर तक रहेगी।
17 सितंबर 2025, में उज्जैन ।
18 सितंबर को सागर में की जाएगी।
जबलपुर में 19 सितम्बर 2025 को होगा
ग्वालियर और रीवा (मैहर) -20 सितंबर 2025, को होगा।
इंदौर-22 सितम्बर 2025, को होगा।
होशंगाबाद में 23 सितम्बर 2025 को होगा।
भोपाल में 24 सितम्बर 2025, होगा।
शहडोल में 25 सितम्बर 2025 को संभाग स्तर पर सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।



