लाइफस्टाल

2025 की नवरात्रि स्पेशल हेयरस्टाइल, जो आपको दें आनोखा लुक…

गरबा की रात करें ये ट्रेंडिग हेयर स्टाइल कैरी आपके रुप में लग जाएंगे चार चांद...

भोपाल।नवरात्रि का सीजन आ पहुंचा है और हर जगह गरबा पंडाल सजाएं जा रहे है। सभी लोग गरबा आउटफिट तैयार करा रहे हैं।पर ऐसे में हेयरस्टाइल को लेकर लोग अक्सर कंफ्यूज रहते है. की कौन सी हेयर स्टाइल बनाएं जो गरबा ड्रेस के साथ अच्छी लगे और आपके लुक निखार दें। नीचे हमने 2025 की कुछ ट्रेंडिग हेयरस्टाइल बताई हैं जो आपको एक अच्छा हेयरस्टाइल देने में मदद करेगा।

नवरात्रि स्पेशल हेयर स्टाइल बबल ब्रेड (Bubble Braid)

बबल ब्रेड हेयरस्टाइल नवरात्रि गरबा में अगर आप ये हेयर स्टाइल बनाकर गए तो सभी की नजर सिर्फ और सिर्फ आप पर होगी यह हेयर स्टाइल कूल, यूथफुल और बेहद फोटोजेनिक है इंडो-वेस्टर्न लहंगे या ट्रेंडी चोली लुक पर यह हेयरस्टाइल बहुत ही सुंदर लगेगी। इस में रंगीन रबर बैंड या गोटा-पट्टी स्टाइल एक्सेसरी का यूज करें।

नवरात्रि स्पेशल हेयर स्टाइल ज्वेल्ड बन (Jewelled Bun)

ज्वेल्ड बन 2025 में काफी ट्रेंड में है यह काफी एलिगेंट और ट्रेडिशनल टच देता है। क्लासिक चनिया-चोली या भारी दुपट्टे के साथ यह हेयरस्टाइल आपके रूप को और निखार देती है।इस हेयर स्टाइल को और भी आकर्षित बनाने के लिए बन में गजरा या छोटे कोडी स्टोन वाले पिन्स लगाए इस से आपकी हेयर स्टाइल और भी सुंदर दिखेगी।

नवरात्रि स्पेशल हेयर स्टाइल साइड फिशटेल ब्रेड (Side Fishtail Braid)

साइड फिशटेल ब्रेड आज कल बहुत चलन में है गरबा की रात यह आपको सबसे अनोखा लुक देने मददगार होगी। स्लीक और सिंपल, फिर भी स्टाइलिश बेस्ट सूट करता है हल्के कपड़ों या कॉटन/मिररवर्क आउटफिट पर बालों में ग्लिटर या हेयर मिस्ट लगाएं ताकि चमक बनी रहे

नवरात्रि स्पेशल हेयर स्टाइल हाफ-अप रोप ब्रेड (Half-Up Rope Braid)

मॉडर्न और रोमांटिक लुक बेस्ट सूट करता है: ऑफ-शोल्डर या डीप नेक चोली के साथ हेयर बीड्स या पर्ल क्लिप्स से सजाएं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button