धर्म/अध्यात्ममध्यप्रदेश
Vijayadashami 2025 : रावण गांव में की जाती है रावण की पूजा
विदिशा। मंदिर में रावण की लेटी हुई अवस्था में वर्षों पुरानी विशाल प्रतिमा है. गांव के लोग मंदिर में रावण के दर्शन और पूजा करने प्रत्येक दिन आते हैं. इतना ही नहीं गांव में हर शुभ कार्य की शुरुआत रावण की पूजा से ही होती है. गांव में किसी की शादी हो तो भी पहला निमंत्रण रावण बाबा को ही दिया जाता है और इसकी शुरुआत प्रतिमा की नाभि में तेल भरकर की जाती है. यहां के लोग जब भी कोई नया वाहन खरीदते हैं, उस पर जय रावण बाबा या जय लंकेश जरूर लिखवाते हैं.



