Navratri 2025: भोपाल इन देवी मां को चढ़ावे में फल मिठाई नहीं बल्कि चढ़ाई जाती है चप्पल…
क्या आपने कभी किसी देवी को चप्पल का चढ़ावा चढ़ाते हुए देखा है ? अगर नहीं तो एमपी की राजधानी भोपाल में आप ये अद्भुत नजारा देख सकते हैं...
भोपाल।शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुकी है। अक्सर आपने देखा होगा की माता रानी को माता के भक्त कई प्रकार के चढ़ावे चढ़ाते हैं। पर क्या आपको बता मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा देवी मां मंदिर है जहां फूल मिठाई नहीं बल्कि जूता चप्पले चढ़ाई जाती हैं। जी हां ये सुनने में थोड़ा सा अजीब पर भोपाल के कोलार में ललिता नगर में एक पहाड़ी पर बना माता सिद्धिदात्री का मंदिर जिसे जीजीबाई माता के नाम से भी जाना जाता है।
यहां की दो खास बाते इस मंदिर को और भी खास और रोचक बनाती है पहली तो हम आपको बता ही चुके हैं। की माता रानी के भक्त माता रानी को यहां भेट में चप्पल -जूता चढ़ाते हैं। तो दूसरी खास बात यहां माता रानी की पूजा बेटी के रुप में होती है। जैसे लोग अपनी बेटी का हर नखरा उठाते हैं उनकी हर जरूरत पूरा करते हैं।
वैसे ही यहां माता जीजीबाई को बच्चों की हर चीज चढ़ाई जाती है। कपड़े जूते -चप्पल सब कुछ जो हमे अपने छोटे बच्चों के लिए दिलाते हैं। कहा जाता है कि माता रानी के भक्त उनके लिए विदेशों से तक जूते -चप्पल वॉच भेजते हैं। वहीं जो भी माता रानी को चढ़ावा चढ़ता है उस सामान को ऐसे लोगों को बांट दिया जाता है जिन्हें इसकी जरूरत होती है। मान्यता है देवी को चप्पल चढ़ाने से लोगों की हर मनोकानाएं पूर्ण होती हैं। वही इस मंदिर में दुनिया का एक लोटा करवा चौथ माता का मंदिर है। 12 ज्योतिर्लिंग शनि नवग्रह काली माता और राम दरबार भी बना हुआ है।



