MP : भोपाल में हाई-प्रोफाइल लूट, IG इंटेलिजेंस का मोबाइल छीनकर भागे चोर…
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो रहे हैं। भोपाल में हाई-प्रोफाइल लूट, IG इंटेलिजेंस को भी नहीं बख्शा
भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधियों के बेखौफ होने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर के पॉश इलाके चार इमली में मंगलवार की रात करीब 11:30 के आसपास IG इंटेलिजेंस के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार, IG इंटेलिजेंस अपनी पत्नी के साथ नाइट वॉक पर थे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक आती है। बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने अचानक उनका मोबाइल फोन छीन लिया और तेज रफ्तार में फरार हो गए। यह पूरी घटना उस समय हुई जब सड़क पर खास भीड़ नहीं थी, और दोनों अधिकारी बिना सुरक्षा के टहल रहे थे।
यह वारदात इसलिए भी गंभीर मानी जा रही है क्योंकि यह न सिर्फ शहर के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले क्षेत्रों में से एक में हुई, बल्कि इस बार शिकार आम नागरिक नहीं, बल्कि एक IPS अधिकारी बने हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब एक उच्च पदस्थ अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर होगी।इस घटना के तुरंत बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस इसकी जांच कर रही है।



