मध्यप्रदेश
स्वर्ण मंदिर में महिषासुर मर्दिनी, PHOTOS में देखें मां शक्ति के अलग-अलग रूप

भोपाल। नवरात्रि के अवसर पर राजधानी में जगह—जगह मां दुर्गा की अदृभुत झांकियां रखी गई हैं। जो लोगों को लुभा रही हैं। कहीं शक्ति सीता के रूप में विराजमान हैं तो कहीं महिषासुर मर्दिनी के रूप में दर्शन दे रही हैं।
रामेश्वरम महादेव उत्सव समिति सुंदरम बिहार दाहोद रोड रेलवे स्टेशन मंडीदीप में मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र हैं। वहीं सोमवारा भवानी मंदिर स्वर्ण मंदिर की झांकी का निर्माण किया गया है।
यह झांकियां न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक हैं, बल्कि सांस्कृतिक और कलात्मक दृष्टिकोण से भी लोगों को बहुत आकर्षित कर रही हैं। इससे श्रद्धालुओं को देवी के विविध स्वरूपों की झलक मिल रही है। यही नहीं इनका श्रंगार भी लाखों रूपए के गहनों से किया गया है।








