मध्यप्रदेश
डिपो चौराहे से करुणा धाम मंदिर तक भव्य राम बारात का आयोजन

भोपाल। भक्ति और उल्लास के वातावरण में राम बारात का आयोजन किया गया, जो डिपो चौराहे से प्रारंभ होकर करुणा धाम मंदिर तक पहुँची। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की झांकियाँ शामिल रहीं, जिनका नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भक्ति गीतों से वातावरण राममय हो गया।






