उत्तर प्रदेश
UP : CM योगी ने विजयादशमी के पावन अवसर किया शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी का विशिष्ट पूजन
आज दशहरे पर्व पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने विजयदशमी का पूजन किया साथ ही एक्स पर उन्होंने अपने इस पूजन का एक वीडियों शेयर करते हुए लिखा...
यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत की खुशी में मनाया जाता है। यह पर्व हमें सिखाता है की अधर्म का अंधेरा कितना ही बलवान हो लेकिन धर्म का सूरज इसे दूर कर ही देता है।आज पूरे देश में दशहरा बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर सीएम योगी ने विजयादशमी के अवसर पर पूजन किया। इसकी एक वीडियों उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की है साथ इस विडियों के कैप्शन पर उन्होंने लिखा,
सीएम योगी का एक्स
सत्य व धर्म की विजय के पर्व विजयादशमी के पावन अवसर पर आज@GorakhnathMndr में शिवावतारी महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ जी का विशिष्ट पूजन किया।श्री नाथ जी की कृपा सब पर सदा बनी रहे, सभी का जीवन सुख और समृद्धि से परिपूर्ण हो, यही प्रार्थना है।



