वेब स्टोरी
PHOTOS: तस्वीरों में देखें दशानन, आज राजधानी में जगह-जगह होगा दहन

भोपाल। रावण दहन की तैयारी राजधानी में जगह—जगह कर ली गई है। शाम को दशहरा जुलूस और परंपरागत उत्सव की तैयारी जोरों पर है। पुलिस प्रशासन ने भी विघ्नसंतोषियों को रोकने के लिए पूरे प्रबंध कर रखे हैं। समारोह स्थल पर आयोजन समितियों ने भी अपनी ओर से व्यवस्थाएं कर रखी हैं।








