मध्यप्रदेश
MP: कालीबाड़ी न्यू मार्केट सिंदूर खेला में पहुंची अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या…
भोपाल।कालीबाड़ी न्यू मार्केट सिंदूर खेला में बॉलीवुड के जानें मानें अभिनेता अभिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा
भी शामिल हुई.नव्या अपनी नानी जया की बहन नीता भादुड़ी के साथ आयाजन में नजर आई।बता दें जया बच्चन भोपाल से है उनका मायका भोपाल का है इस लिए संदूर खेला से बच्चन परिवार का एक अलग ही जुड़ाव है।

अगर सिंदूर खेला की बात करें तो यह बंगाल की 400 साल प्रचीन परंपरा है इस परंपरा के अनुसार कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी अपने पीहर यानी मायके आती हैं। और विजयदाशमी के दिन मायके से ससुराल वापिस जाती है माता रानी की विदाई होती इसी लिए सिंदूर खेला की यह परंपरा निभाई जाती है। इसमें शादीशुदा औरत एक दूसरे को सिंदूर लगाकर आशीर्वाद देती हैं।



