नेशनल
दीवाली पर इंडिगो,एयर इंडिया और स्पाइसजेट ने बढ़ाई फ्लाइट्स की संख्याएं…
त्योहारों का सीजन चल ही रहा है इसी दौरान एयरलाइंस कंपनियों ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए, इंडिगो, एअर इंडिया और स्पाइसजेट ने इस दीपावली सीजन में 1,700 से ज्यादा उड़ानें संचालित करने का ऐलान किया है।
नई दिल्ली। दिवाली और छठ पर्व आने वाला है ऐसे में फ्लाइट की कीमतें बढ़ने लगती हैं. लेकिन इस बार छठ और दिवाली पर आने वाले यात्रियों के लिए बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है। जी हां,कल रविवार को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सविल एविएशन की मीटिंग हुई। इस मीटिंग के दौरान DGCA ने एयरलाइंस को फ्लाइट टिकट की कीमतों को बढ़ाने पर पर पाबंदी लगाई है। साथ ही एयरलाइंस की फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाने की बात कही…
इस फैसले से पहले DGCA के साथ एक बैठक भी हुई, जिसमें एयरलाइंस को किराए में मनमानी बढ़ोतरी न करने की सख्त हिदायत दी गई है।
एयरलाइंस ने रूट्स और उड़ानों की संख्या
- इंडिगो ने 42 अलग-अलग रूट्स पर 730 से भी ज्यादा फ्लाइट्स चलाने का ऐलान किया
- एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस मिलाकर कुल 20 रूट्स पर 486 फ्लाइट्स जोड़ेंगे।
- स्पाइसजेट ने 38 रूट्स पर 546 अतिरिक्त उड़ानों की योजना बनाई है।
- इस तरह कुल मिलाकर इस त्योहारों के मौसम में करीब 1,700 एक्स्ट्रा फ्लाइट्स आकाश में उड़ान भरेंगी, जिससे यात्रियों को टिकट मिलने में आसानी होगी और किराए पर नियंत्रण भी रहेगा।



