संपूर्ण समाधान दिवस पर एक व्यक्ति ने डीएम से कहा,मेरी बीवी रात में बन जाती है नागिन…
यूपी मे एक शख्स ने संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला मजिस्ट्रेट के सामने अजीबोगरीब शिकायत की है। युवक ने दावा किया कि उसकी पत्नी रात में नागिन बन जाती है और उसे डराती है। जिसकी वजह से वो डर के मारे रातों को सो नहीं पाता है।
सीतापुर। “मैं तेरी दुश्मन… दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा…”इस मशहूर गाने को तो आप ने जरूर सुना होगा — फिल्म नगीना में श्रीदेवी ने ऐसा किरदार निभाया था जो एक आम इंसान नहीं, बल्कि एक नागिन थी। यह तो एक फ़िल्म की कहानी थी, पर क्या हो अगर कोई आपसे कहे कि असल ज़िंदगी में भी कोई महिला रात होते ही नागिन बन जाती है? सुनने में अजीब लगता है न?
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा ही दिमाग को हिलाने वाला मामला सामन आया है। जिसे सुनकर प्रशासन भी हैरान रह गया। महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी एक युवक संपूर्ण समाधान दिवस पर जब जिलाधिकारी के सामने पहुंचा, तो उसकी शिकायत ने सभी को चौंका दिया।
मेराज नाम के इस युवक ने डीएम अभिषेक आनंद को एक लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें उसने दावा किया कि उसकी पत्नी रात होते ही “नागिन” बन जाती है और उसे डराती है। इस अजीबो-गरीब अनुभव के चलते वह रातों को ठीक से सो नहीं पा रहा और मानसिक रूप से परेशान हो चुका है।
मेराज ने बताया कि उसकी शादी थानगांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की रहने वाली नसीमुन से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ ही दिनों में पत्नी का व्यवहार रहस्यमयी हो गया। वह रातों में अजीब हरकतें करने लगीं, जिससे घर का माहौल डरावना बन गया।
मेराज का कहना है कि उसे अब अपनी जान का भी डर सताने लगा है और वह लगातार तनाव में जी रहा है। उसने प्रशासन से इस परेशानी का समाधान करने के लिए विनती की ।



