Divorced की खुशी में मनाया जश्न,दूध से किया स्नान केक पर लिखा ‘Happy Divorced”120 ग्राम सोना,18 लाख कैश….
भोपाल।किसी रिश्ते का अंत होने का मतलब सब कुछ खत्म होना नहीं होता, कभी-कभी किसी रिश्ते का टूटना दुख से ज्यादा खुशी का अनुभव करता है। जी हां इस वीडिया को देखने के
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया जा रहा एक शख्स अपनी मां के हाथों से दूध से नहा रहा है। नहाने के बाद वह नए कपड़े पहनता है साथ ही एक केक को कट करते दिखा लेकिन इस केक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। जी हां, इस चॉकलेट केक पर लिखा है ”Happy Divorced” साथ ही लिखा 120 ग्राम सोना और 18 लाख कैश,
इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि उसकी मां और वो खुद काफी खुश नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में शख्स ने लिखा कृपया खुश रहें और जश्न मनाएँ, उदास न हों।मैंने 120 ग्राम सोना और 18 लाख नकद नहीं लिए हैं। मैं सिंगल हूँ, खुश हूँ और आज़ाद हूँ। मेरी ज़िंदगी, मेरे नियम, सिंगल और खुश। इस वीडियो के वायरल पर लोग अपनी अगल -अगल प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर उसकी इस खुशी में खुश हो रहे हैं। तो, वहीं कुछ लोग शख्स की एक्स वाइफ का सपोर्ट करते हुए लिख रहे हैं कि तुम से ज्यादा तुम्हारी पत्नी खुश होगी।



