MP News : न्यू मार्केट में लक्ष्मण रेखा के बाहर सामान रखने पर दुकानदारों को देना होगा भारी जुर्माना…
न्यू मार्केट में नगर निगम ने एक बहुत ही सख्त नियम लागू किया है। इस नियम के तहत दुकानों के बाहर एक पीली पट्टी यानी लक्ष्मण रेखा तय की गई, इस रेखा को अगर किसी भी दुकानदार ने पार किया तो, दुकानदारों का सामान रेखा के बाहर रखा मिला तो, भारी जुर्माना देना होगा...
दीवाली छट पर्व की धूप बाजारों में दिखने लगी है। ऐसे में भोपाल के न्यू मार्केट में दुकानों के बाहर पीली रंग की लक्ष्मण रेखा यानी पीली लाइन तय की गई। यह लाइन अतिक्रमण को रोकने के लिए तय की गई है। बता दें, जो भी दुकानदार इस लाइन के बाहर अपना सामान रखेगा उसे भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
नगर निगम का यह फैसला लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। अक्सर त्योहारो के आते ही न्यू मार्केट में काफी अतिक्रमण हो जाता है दुकानदार दुकानों के बाहर बाहर तक समान को फैला देते है। इस से लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है. वेंडरों की दुकानें से बहुत दिक्कत होती है।
नगर निगम के इस फैसले का लगभग सभी दुकानदरों ने समर्थन किया है । सभी इस नियम को लेकर तारीफ कर रहे हैं।क्योंकि अतिक्रमण की वजह से पूरा मार्केट फैला -फैला दिखता है. लेकिन अब इस फैसले के बाद लोग आराम से शॉपिग कर सकेंगे।



