Numerology : जानें,मूलांक 7 के जातकों का करियर स्वभाव और लव लाइफ…
भोपाल।आज हम मूलांक 7 के व्यक्तियों के बारे में बात करने जा रहे हैं। जिन व्यक्तियों की जन्मतिथि 7,16,25 होती है उन लोगों का मूलांक 7 होता है। चालिए अब जानते हैं इस जताको का स्वभाव करियर और लव लाइफ के बारे में,
मूलांक 7 का स्वामी ग्रह
मूलांक 7 के स्वामी ग्रह के बारे में बात करें तो इसका ग्रह स्वामी केतु होता है। यह लोग बहुत आध्यात्मिक खुले विचारों वाले होते हैं।
मूलांक 7 के जताकों का स्वभाव
मूलांक 7 के जताकों के स्वभाव के बारे में बात करें तो ये लोग बहुत ही रहस्यमयी गंभीर होते हैं दूसरों से थोड़ा कम ही बात करते हैं। गहरे विचारक होते हैं विज्ञान, गणित, टेक्नोलॉजी, और अध्यात्म जैसे क्षेत्रों में रुचि रखते हैं। अकेले रहकर काम करना पसंद करते हैं,अंतर्मुखी, चिंतनशील, विश्लेषणात्मक होते हैं।
मूलांक 7 के जताकों का करियर
मूलांक 7 के जातकों के करियर की बात करें तो ये लोग रिसर्च स्कॉलरलेखक,कवि ,दार्शनिक वैज्ञानिक, ज्योतिषाचार्य आध्यात्मिक गुरु, मनोवैज्ञानिक ,वैज्ञानिक जैसे क्षेत्रों में काफी सफल करियर बनाते है। इनके सोचने समझ ने की क्षमता बहुत ही पावरफुल होती है।
मूलांक 7 के जताकों की लव लाइफ
अगर इनके लव लाइफ के बारे में बात करे तो, ये लोग अपनी लव लाइफ में बहुत वफादार होते हैं, लेकिन भावनाएँ जल्दी व्यक्त नहीं करते। उन्हें एक ऐसा साथी चाहिए जो उनके अकेलेपन को दूर करें ,उनकी बातों को समझे उन्हें धोखा न दें.



