Bollywood : गोविंदा ने पत्नी सुनीता को कहा छोटी बच्ची…
गोविंदा ने एक टॉक शो के दौरान अपनी पत्नी को छोटी बच्ची कहा, साथ ही, कहा उन्होंने बहुत सी गलतियां की हैं जिन्हें मैंने और मेरे परिवार ने माफ किया है...
मुबंई।गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड में काफी फेमस हैं। साथ ही, इन दोनों के रिश्तों को लेकर कई बाते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है।अभी हाल ही में कुछ समय पहले दोनों के बीच तलाक को लेकर खबरें फैली। जिसे लेकर दोनों ने ही इन खबरों को गलत बताया। बता दें,
कॉलोज और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच’ पर गोविंद ने अपनी पत्नी सुनीता को छोटी बच्ची कहा, साथ ही, उन्होंने कहा कि सुनीता ने कई गलतियां की हैं जिन गलतियों को उन और उनके परिवार ने माफ किया है। आगे गोविंद ने कहा है सुनीता खुद एक बच्ची हैं।
मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वो एक बच्ची हो। साथ ही कहा कि सुनीता सच में एक बच्ची जैसी है। पर उन्होंने अपनी हर जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छे से निभाया हमारे घर को उन्होंने संभाला। वहीं गोविंदा ने कहा उनकी कोई भी बात कभी गलत नहीं होती।लेकिन कभी-कभी वो ऐसी बात कह देती हैं जो उन्हें नहीं कहना चाहिए। वहीं गोविंदा ने कहा की कभी – कभी मुझे लगता है कि हम उन पर ज्यादा निर्भर हो जाते हैं. यह सबसे ज्यादा जब होता है जब आपकी मां आपके साथ नहीं रहती हो. समय के साथ वो आपको अपनी मां की तरह ही डांटने लगती हैं। मां के जैसे ही आपको समझाती भी है।



