October 18, 2024

Ajab-Gajab : 250 किमी की यात्रा कर अपने घर लौटा डॉगी, फूल माला से हुआ स्वागत

ajab gajab

Ajab-Gajab : दुनिया में एक से बढ़कर एक अनोखे उदाहरण देखने मिल जाते हैं। डॉग जो हमेशा ही अपनी स्वामी भक्ति के लिए जाने जाते हैं। ये परिवार के सदस्यों की तरह ही होते हैं और अगर ये कहीं चले जाएं तो परिवार के सदस्य के चले जाने का आभास करा देते है।। एक ऐसा ही डॉग एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। Ajab-Gajab

कर्नाटक (Karnatak) के बेलगावी जिले से एक अनोखा और भावुक कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां महाराज नाम का एक कुत्ता जो महाराष्ट्र में खो गया था, वो अकेले ही करीब 250 किलोमीटर की यात्रा कर के वापस अपने घर लौट आया है। लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। आपको बता दें कि इस कुत्ते का नाम महाराज है। Ajab-Gajab

महाराज की घर वापसी पर स्थानीय लोगों ने उसे फूल-माला पहनाकर इलाके में घुमाया और उसके सम्मान में एक दावत का आयोजन भी किया। Ajab-Gajab

भारत और कनाडा के बीच तनाव से किस की बड़ी ,चिंता जानें, शरद पूर्णिमा पर घर की छत पर खीर रखने का रहस्य A. P. J. Abdul Kalam के जन्मदिवस पर जानें,उसके जीवन की विशेष बाते जानें, क्यों भाईजान की जान का दुश्मन बना है लॉरेंस विश्नोई जानें, मूलांक 9 के जातकों का स्वभाव