Bhopal News: खबर भोपाल के जहांगीराबाद इलाके की है ।जहां पुरानी गल्ला मंड़ी में दो गुटों में भंयकर लड़ाई हो गई है। लड़ाई इतनी बड़ गई कि ,भीड़ में लोग तलवार ,डंडे और पथराव करते दिखे। दोनों गुटों के बीच जमकर मार धाड़ हुई। इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। बता दें, एक औरत को भीड़ ने डंडे से बुरी तरह पीटा। सूत्रों से पता चला है घटना में 6 लोग घायल हो गए है, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर आकर स्थिति को काबू में किया।