January 3, 2025

Bhopal/ Bhind : लाडली बहनों ने मंत्री राकेश शुक्ला को सबसे बड़ी राखी भेंट की

Bhopal/(Mehgaon)Bhind

Bhopal/ Bhind : मध्यप्रदेश सरकार में डॉ मोहन यादव कैबिनेट के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला गुरुवार को भिंड जिले के मेहगांव पहुंचे। जहा उन्होंने प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसी दौरान जिले की लाडली बहनों ने उन्हें मध्यप्रदेश के “इतिहास” की “सबसे बड़ी राखी” रक्षाबंधन पर्व के पूर्व अपनी ओर से भेंट की। लाडली बहनों के द्वारा बनाई गई राखी में उनके भैया राकेश भैया  की फोटोयुक्त राखी अनायस चर्चा का विषय बन गई। वही कार्यक्रम में मंत्री राकेश शुक्ला ने लाडली बहनों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ही चित्रकूट में घोषणा की है  कि 10 तारीख से पहले सभी बहनों के खाते में 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। Bhopal/(Mehgaon)Bhind

मंत्री राकेश शुक्ला के इतना कहते ही लाडली बहनों ने करतल ध्वनि से प्रदेश सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का आभार मानते हुए मंत्री राकेश शुक्ला को बधाई दी। Bhopal/(Mehgaon)Bhind

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश