October 31, 2024

Bhopal/ Bhind : लाडली बहनों ने मंत्री राकेश शुक्ला को सबसे बड़ी राखी भेंट की

Bhopal/(Mehgaon)Bhind

Bhopal/ Bhind : मध्यप्रदेश सरकार में डॉ मोहन यादव कैबिनेट के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला गुरुवार को भिंड जिले के मेहगांव पहुंचे। जहा उन्होंने प्रदेश स्तरीय आभार सह-उपहार कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसी दौरान जिले की लाडली बहनों ने उन्हें मध्यप्रदेश के “इतिहास” की “सबसे बड़ी राखी” रक्षाबंधन पर्व के पूर्व अपनी ओर से भेंट की। लाडली बहनों के द्वारा बनाई गई राखी में उनके भैया राकेश भैया  की फोटोयुक्त राखी अनायस चर्चा का विषय बन गई। वही कार्यक्रम में मंत्री राकेश शुक्ला ने लाडली बहनों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज ही चित्रकूट में घोषणा की है  कि 10 तारीख से पहले सभी बहनों के खाते में 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। Bhopal/(Mehgaon)Bhind

मंत्री राकेश शुक्ला के इतना कहते ही लाडली बहनों ने करतल ध्वनि से प्रदेश सरकार के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का आभार मानते हुए मंत्री राकेश शुक्ला को बधाई दी। Bhopal/(Mehgaon)Bhind

जानें, किस का अवतार है भगवान धन्वंतरि ,क्यों होती है धनतेरस पर भगवान धन्वंतरि की पूजा मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ? दिवाली की रात उल्लू दिखने के ये है , शुभ संकेत क्या है धनतेरस पर पूजा और खरीददारी करने का शुभ मुहूर्त ? कार्तिक के महीने में गलती से भी न करें इन 2 चीजों का दान