मध्यप्रदेश

MP :मौलाना अली कदर ने गरबा को लेकर कहा कि अगर मुस्लिम गरबा करते दिखें तो रोका जाएं…

भोपाल।नवरात्रि का सीजन चल रहा है हर जगह गरबे के आयोजन हो रहे हैं। साथ ही गरबा में मुस्लिमों के जाने को लेकर विरोध किया जा रहा है।हिंदू संगठनों द्वारा पंडाल के बारह पोस्टर लगाए गए है जिन में लिखा हुआ कि जिहादियों का आना सख्त मना है

इसी बीच एक खबर आई है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है।जी हां नायब शहर काजी मौलाना अली कदर ने इस मामलें में अपना मत देते हुए मुस्लिम समाज के लोगों को एक खुला हुआ लेटर लिखकर गरबा आयोजनों में जानें के लिए मना किया है।

साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारे सांसद ने कहा है कि जिसका त्योहार है वही इस मनाए साथ ही, उन्होंने विघायक को लेकर भी कहा की विधायक ने कहा है कि केवल हिंदू समुदाय के लोग ही गरबा आयोजनों में जाए ।मैं इसका समर्थन करता हूं। और कहा कि अगर पूरी दुनिया में कहीं भी अगर मुस्लिम गरबा करते दिखें तो उन्हें सख्ती के साथ रोका जाए।और हमारा धर्म अलग है। और आपका धर्म अलग है। और धर्म के हिसाब से देखा जाएं तो कुरान में गरबा जैसे आयोजन में जाना गलत है। लेकिन बात जब किसी की मदद की हो तो वहां हिदूं , मुस्लिम नहीं बल्कि इंसानियत का फर्ज अदा करना चाहिए।

साथ ही, उन्होंने होर्डिंग को अपात्तिजनक बताया, और कहा कि इस्लाम ,जिहाद और मुसलमान को लेकर जो गलतफहमी है उस वजह से ही यह नफरत के संदेश समाने आ रहे है इस पर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button