मध्यप्रदेश
Bargi Dam Alert : आज शाम 4 बजे बरगी बांध के खुले 4 और गेट
बरगी बाँध को लेकर अलर्ट आज शाम 4 बजे 4 गेट और खोले गए, पानी निकलने अभी तक 13 गेट खुले।

जबलपुर।एमपी में मानसून ने अपना रूप दिखाना चालू कर दिया है। जबलपुर के साथ एमपी के कई जिलों में भंयकर बारिश हो रही है। कल बरगी बांध के 9 गेट खोले गए थे। आज शाम 4 बजे 4 और गेट खोले गए। अभी तक 13 गेट खुल चुके है। ताकि पानी निकालने की मात्रा बढ़ पाए।
जबलपुर – कैचमेंट एरिया में भारी बारिश की वजह से बढ़ते जल स्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार को शाम 4 बजे बरगी बांध से जल निकासी की मात्रा 52 हजार 195 क्यूसेक से बढाकर 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक की गई है। इसके लिये बांध चार और गेट खोले दिए गए है।
और सभी 13 गेटों को औसत ऊंचाई 3.11 मीटर की गई। वही तेज बारिश के चलते बांध प्रशासन ने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। लोगों को पानी के मौसम में नदी नालों से दूर रहने को कहा है।